Pakistan vs Ireland Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच 16 जून को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रात 08:00 बजे से सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। पाकिस्तान पहले ही सुपर-8 से बाहर हो चुका है। जबकि अमेरिका ने सुपर-8 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। यह उसका पहला टी20 वर्ल्ड कप है और वह सुपर-8 में पहुंच चुका है। ग्रुप-ए भारत पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुका है। पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड और कनाडा भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन टीम बना सकते हैं।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास नही है। इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने मिलता है। इस पिच पर ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल मैच रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं।
कुल - 04
पाकिस्तान - 03
आयरलैंड - 01
दिन - रविवार, 16 जून 2024
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा
विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान (कप्तान)
बल्लेबाज - बाबर आज़म, जॉर्ज डोकरेल, फखर जमान
ऑलराउंडर - मार्क अडायर (उपकप्तान), कर्टिस कैम्फर
गेंदबाज - शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, बैरी मैकार्थी।
पाकिस्तान : मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सईम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।
आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डैलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।