Vettaiyan Release Date Out : रजनीकांत फिर एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 'वेट्टैयन' से रजनीकांत का पहला लुक जारी कर दिया गया है। टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेट्टैयन' में रजनीकांत पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में रजनीकांत का लुक आपका भी दिल जीत लेगा। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म इस साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Rajinikanth ट्रेंड कर रहा है।
Target locked 🎯 VETTAIYAN 🕶️ is set to hunt in cinemas worldwide from OCTOBER 10th, 2024! 🗓️ Superstar 🌟 as Supercop! 🦅
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 19, 2024
Releasing in Tamil, Telugu, Hindi & Kannada!#Vettaiyan 🕶️ @rajinikanth @SrBachchan @tjgnan @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran @gkmtamilkumaran… pic.twitter.com/WJi2ZvpX8Z
मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में रजनीकांत पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अमिताभ बच्चन की फिल्म में क्या भूमिका होगी, इसे लेकर अभी स्थिती साफ नहीं है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबती, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, मंजू वॉरियर अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है।
रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' से फैंस को थोड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि इस फिल्म के साथ सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्में इस साल 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म 'कंगुवा' को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये देखा काफी दिलचस्प होने वाला है कि दोनों में कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करती है।