Vettaiyan Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिर एक बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आए हैं। दोनों करीब 33 साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों साल 1991 में आई बॉलीवुड फिल्म 'हम' में दिखे थे। जब दो इतनी बड़ी हस्तियां किसी फिल्म में साथ में नजर आएं तो फिल्म की कमाई धमाकेदार होनी तय है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने फिल्म पर जमकर प्यार बरसाया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दिन दिनों कितने करोड़ की कमाई की है।
View this post on Instagram
इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन करीब 31.7 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन से जुड़े आकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रात 10:45 बजे तक 23.8 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 55.5 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं। इनमें फेरबदल हो सकता है। टीजे ग्नानवेल की ओर से निर्देशित फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह 2024 में किसी तमिल फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले थलपति विजय की “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी।
'वेट्टैयन' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे 'जय भीम' बनाने वाले डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल ने बनाया है। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत का एक्शन अवतार तो देखने को मिलता ही है। साथ ही, मैसेद देने की भी कोशिश की गई है। फिल्म कन्याकुमारी के एक सरकारी स्कूल पर आधारित है, जो पास नशीली दवाओं के व्यापार का पता लगाती है और इसमे मामले की जाच कन्याकुमारी एसपी अथियान (रजनीकांत) कर रहे हैं।