Vettaiyan Box Office Collection : रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। आलिया भट्ट की 'जिगरा', राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' होने के बावजूद 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर भी शतक जड़ दिया है। फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने चार दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, रविवार को उम्मीद थी कि फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि चौथे फिल्म ने शनिवार से भी कम कमाई की। रविवार को फिल्म ने 22.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इससे एक दिन पहले फिल्म ने 26.75 का कारोबार किया था।
ओपनिंग डे पर 'वेट्टैयन' ने 31.70 करोड़ा रुपये की कमाई की थी। जबकि शुक्रवार को फिल्म ने 24 करोड़ का कारोबार किया था। चार दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 104.75 का बिजनेस किया है। फिल्म सबसे अच्छा कारोबार तमिलनाडु में कर रही है। रविवार को तमिल वर्जन के शोज में 57.25% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। तेलुगू राज्य में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिंदी वर्जन में फिल्म की हालत काफी पस्त है। हिंदी राज्यों में 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बाजी मारती हुई नजर आ रही है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी 'वेट्टैयन' ने अच्छा कारोबार किया है। चार दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 189.10 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। इसमें से विदेशों में करीब 67 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन शामिल है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दोनों करीब 33 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ आए हैं। इससे पहले दोनों ने 1991 में फिल्म हम में काम किया था। तीन दशक बाद इन दोनों दिग्गज को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा फिल्म में फहद फासिल, दुशारा विजयन और राणा दग्गुबाति जैसे कलाकार अहम भूमिका में है।