Renault Kiger First Drive Review: 4-मीटर से छोटे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पहले से ही एक से बढ़कर एक गाड़ी मौजूद है। फोर्ड इकोस्पोर्ट से Magnite तक इस सेगमेंट में हर कंपनी की एक वॉल्यूम कार मौजूद है। ऐसे में लेट एंट्री के चलते Renault Kiger को फायदा होगा या नुक्सान ये जानने के लिए हमने इस कार का गोवा की सड़कों पर चलाया, जिसके बाद हम इस गाड़ी के बारे में क्या कुछ सोचते हैं वो सारी बातें आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा।
भारतीय बाजार में नई रेनॉ काइगर का मुकाबला किआ सॉनेट, हुडई वेन्यू, मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नेक्सॉन, निसान मैग्नाइट जैसे कुल 9 गाड़ियों से है ऐसे में इस नई काइगर के लिए अपनी जगह बनाना आसान होगा, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि कम कीमत, बेहतरीन स्पेस और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स इसे एक बहुत अच्छा विकलप बनाते है।