Surya Kumar Injury Update : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 19 सितंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज में अपना कमबैक करने के लिए मैदान पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि वह चोटिल हो गए हैं। दरअसल, सूर्यकुमार को ये चोट बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लगी है। वह इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सूर्यकुमार को चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और इसी कारण अभी स्थिती साफ नहीं कि वह 5 सितंबर से शुरू होने रही दलीप ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं।
बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी सरफराज खान कर रहे हैं। तमिलनाडु संघ इलेवन के खिलाफ फील्डिंग करते हुए सूर्यकुमार चोटिल हो गए। उन्हें हाथ में चोट लगी है। उनकी चोट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, ये मैच मुंबई टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम पहली पारी के दौरान 156 रन ही बना सकी। इससे पहले तमिलनाडु ने अपनी पहली के दौरान 379 रन बनाए थे। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया।
बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी दोनों टूर्नामेंट सूर्यकुमार के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अगर सूर्यकुमार टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें इन दोनों टूर्नामेंट में खुद को साबित करना होगा। दलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार समेत कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे सूर्यकुमार चाहेंगे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए और दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी पेश करें। इतना ही नहीं टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार का फिट होना काफी जरूरी है क्योंकि वह टीम के कप्तान होने साथ टीम के मुख्य बल्लेबाज भी हैं।
सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 82 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 137 पारियों में कुल 5628 रन बनाए। सूर्यकुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अबतक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें सूर्या ने 8 रन बनाए थे।