T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। चार ग्रुप में बंटी 20 टीमों में से सात टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सिर्फ एक स्पॉट बचा हुआ है, जिसके लिए नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीम के बीच जंग देखने को मिलेगी। शनिवार तक यह संख्या 6 थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर इंग्लैंड की भी सुपर-8 में एंट्री दिला दी। भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कौन सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करता है।
ग्रुप बी में अभी तक इंग्लैंड को लेकर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन अब स्थिती साफ हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने तीन मैच जीतक सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया था। जबकि स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के समान अंक थे। इंग्लैंड का नेटरनरेट स्कॉटलैंड से अधिक था। ऐसे में वह दूसरे स्थान पर थी। टीम के क्वालिफाई के ये काफी अहम था कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया ने यह इच्छा पूरी कर दी। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचा गया। आपको बता दें कि ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। तीसरे ग्रुप से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान टॉप 2 स्थानों पर रहे। ग्रुप डी से अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका ही क्वालिफाई कर पाया है। दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच जंग जारी है।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ’डॉड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार, साइब्रांड एंजेलब्रेच, तेजा निदामनुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंगमा, वेस्ले बैरेसी
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब