T20 World Cup में बांग्लादेश के तंजीम हसन ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ड और अजंता मेंडिस को इस मामले में छोड़ा पीछे

17 Jun, 2024
T20 World Cup में बांग्लादेश के तंजीम हसन ने रचा इतिहास,  ट्रेंट बोल्ड और अजंता मेंडिस को इस मामले में छोड़ा पीछे

Tanzim Hasan Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल की टीम के बीच खेला गया। बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर 8 के क्वालाफाई कर लिया है। इस मैच के असली हीरो तंजीम हसन बने हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम सुपर 8 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई। तंजीम हसन ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कि तंजीम हसन ने इस मैच में कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। 

तंजीम हसन ने बनाया खास रिकॉर्ड 

तंजीम हसन ने नेपाल के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें 21 गेंद उन्होंने डॉट गेंद फंकी। इसी के साथ ही उन्होंने सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है। इतना ही नहीं वो एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने वाले गेंदबाज भी बना गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ओटनिल बार्टमैन का नाम है। बार्टमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 20 डॉट गेंद फेंकी थी। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट है। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 20 डॉट बॉल की थी। लिस्ट में चौथे नंबर पर कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं। उन्होंने 20 डॉट बॉल की थी। लिस्ट में पांचवें स्थान पर अजंता मेंडिस है। उन्होंने 2012 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 डॉट बॉल की थी।

कैसा रहा मैच? 

नेपाल के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और पूरी टीम 106 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने मैच जीत लिया। टी20 विश्व कप इतिहास में ये सबसे छोटा टोटल (106) रहा, जो बांग्लादेश ने सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। बांग्लादेश के लिए तंजीम ने 4, मुस्तफिजुर रहमान ने 2, शाकिब अल हसन और तस्कीन ने एक विकेट हासिल किया। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK