USA vs PAK, T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का पहला मैच 6 जून को यूएसए की टीम के साथ खेला जाना है। इससे पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते वह अब यूएसए के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे। कप्तान बाबर आजम ने खुद इसकी पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वह ओपनिंग मैच के अलावा बाकी मैच का हिस्सा होंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि वह इंजरी के चलते यूएसए के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। वसीम की इंजरी कितनी गहरी है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बाबर आजम ने वसीम के बारे में अपडेट देते हुए कहा, “इमाद वसीम साइड स्ट्रेन से जूझ रहा है, जिसका मतलब है कि वह हमारे शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इमाद पहला गेम नहीं खेलेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।” उन्होंने ये भी बताया कि पहले के मुकाबले वसीम की तबयीत में काफी सुधार है।
इमाद वसीम के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 72 मैच खेले हैं। 48 पारियों में 16.21 की औसत से 535 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 71 पारियों में 22.06 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं।
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।