IND vs PAK T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 9 जून को नासाउ काउंटी मैदान में आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने टीम से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली का अनुभव टीम के काम आएगा। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने ओर क्या कहा।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं बदलता है। हमने सात महीने पहले ही उनके खिलाफ एशिया कप और वनडे विश्वकप में मैच खेले हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं। यह जल्दी बदल जाता है। याद रखें कि वे 2022 में जिम्बाब्वे से हारने के बाद फाइनल में पहुंचे थे। हम पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ खेल रहे हैं, जबकि पहले हर चार साल में एक मैच होता था। आप बहुत आगे की नहीं सोच सकते। खेल हर ओवर में बदलता रहता है।”
कप्तान रोहित ने कोहली की जमकर तारीफ की और अपनी टीम में मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने को कहा। कोहली के अभ्यास नहीं खेलने को लेकर कहा कि उनके पास बहुत अनुभव है जिससे बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “विराट बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने काफी ट्रेनिंग ली है...उनके पास जिस तरह का अनुभव है, दुनिया भर में खेलने का, बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का, उससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।”
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान