IND vs ENG SemiFinal : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 68 रनों से जीत दर्ज की। अब टीम इंडिया का सामना 29 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। रोहित की आंखें आसुओं से डबडबाई नजर आ रही हैं। सवाल है क्यों?
Rohit Sharma got emotional on the Semis Finals victory. 🥹
- Virat Kohli confronted him! ❤️ pic.twitter.com/JMVT2qFx2q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024
Rohit Sharma crying after the win, Virat Kohli cheering him up. #INDvENG pic.twitter.com/KlgyrCzvES
— S I D (@iMSIDPAK) June 27, 2024
जब आपको पता हो कि आपने क्या हासिल किया है तो उसके मायने काफी खास हो जाते हैं। इस दौरान थोड़ा इमोशनल होना लाजमी है। रोहित शर्मा के साथ भी गयाना में कुछ ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के बाद रोहित की आंखें भर आईं। वह जानते हैं कि टीम ट्रॉफी से अब बस एक कदम दूर है। उनकी कप्तानी में बीते 8 महीनें के अंदर टीम इंडिया के लिए ये किसी ICC इवेंट का दूसरा फाइनल है। पिछले साल वो जिस आईसीसी खिताब को अपनी कप्तानी में जीतने से चूक गए थे, उसे पाने का उन्हें एक और मौका मिला है। इन्हीं बातों को सोचकर रोहित काफी इमोशनल हो गए। इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे हुए हैं। भारत की जीत के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे। इसी बीच रोहित को देखकर कोहली ने उन्हें शाबाशी दी। कोहली के पहुंचने से पहले रोहित अपना सिर झुकाकर हाथ से आंखों को पोंछते हुए दिखे।
आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 39 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गया है।