SA vs BAN Dream 11 Prediction : टी20 विश्व कप 2024 का 21वां मुकाबला आज यानी 10 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप डी का हिस्सा दोनों टीमों में से साउथ अफ्रीका ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं, बांग्लादेश ने एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने श्रीलंका की टीम को हराया था। अफ्रीका की टीम नजरें इस मैच में जीत दर्ज कर सुपर 8 के लिए अपनी जगह पक्की करने पर होगी। तो वहीं बांग्लादेश अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन बना सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर असिमित उछाल देखने को मिलता है। पिछले मैचों में ये देखने को मिला है। हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच बेहतर होती जाती है। लेकिन फिर भी यह पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा अच्छी है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होने वाला है।
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, लिटन दास, क्विंटन डी कॉक।
बल्लेबाज - महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, डेविड मिलर (कप्तान)।
ऑलराउंडर - शाकिब अल हसन, एडन माक्ररम, मार्को यान्सन (उपकप्तान)।
गेंदबाज - मुस्तफिजुर रहमान, कगिसो रबाडा।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी।
बांग्लादेश : लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयो, महमूदुल्लाह रियाद, जाकेर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।