IND vs ENG Playing 11 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 27 जून को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार है। एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था। करीब 16 महीने बाद फिर एक बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से अपना पुराना हिसाब चुकता करने का सुनहर मौका है। आइए जानते दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, टी20 विश्व कप में दोनों टीमों में कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। दोनों ही टीमों ने दो-दोमैच जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 92 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए चिंता की बात विराट कोहील का फॉर्म है। कोहली पिछले 6 मैचों में 01, 04, 00, 24, 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी रही है। गेंदबाजों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है और गेंदबाजी में भारत के पास कम से कम छह विकल्प मौजूद है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जहां नई गेंद से विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं तो वहीं हार्दिक ने तीसरे गेंदबाज की भूमिका अच्छे से निभाई है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।