T20 World Cup SA vs WI : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है और इसी के साथ कैरेबियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका को 123 रन का लक्ष्य दिया गया और तीन ओवर कम कर दिए गए। प्रोटियाज ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका टॉप 4 में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली दूसरी टीम बना गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक टनामेंट में एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये इस सीजन में लगातार 7वीं जीत थी। साउथ अफ्रीका ने टीम ग्रुप मुकाबले में सभी मैच जीते और फिर सुपर 8 में पहुंची। इसके बाद टीम ने सुपर 8 में तीन मुकाबेल यूएसए, इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज में भी जीत दर्ज की और अब टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। टीम ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत दर्ज की है। सभी मैचों में जीत के साथ एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टीम ने अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले सभी 7 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में लगातार सबसे ज्यादा मैच वाली टीम बना गई है। साउथ अफ्रीका से पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। श्रीलंका की टीम ने साल 2009 और ऑस्ट्रेलिया ने दो बार यानी साल 2010 और फिर 2021 में ये कमाल किया था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका की टीम ने इन दिनों को पीछे छोड़ दिया है।