T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने न्यूयोर्क में शुरू किया अभ्यास, हार्दिक पांड्या भी शामिल

29 May, 2024
Hardik Pandya/X T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने न्यूयोर्क में शुरू किया अभ्यास, हार्दिक पांड्या भी शामिल

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप का आगाज दो जून से होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। जिसके लिए लगभग भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी न्यूयोर्क पहुंच चुके हैं। टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टीम को ज्वाइन कर लिया है। पांड्या जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के शुरुआती बैच साथ न्यूयोर्क नहीं गए थे, उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को अपना एकमात्र वार्म-अप मैच एक जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। 

पांड्या लंबे समय के बाद खेलेंगे टीम के लिए मैच 

हार्दिक पांड्या लंबे समय के बाद टीम इंडिया के साथ मैच खेलेंगे। 2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद पांड्या टीम इंडिया के साथ यह पहला मैच होने वाला है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान पांड्या अपने बॉलिंग मार्क पर फिसल गए थे और उनके टखने में चोट लग गई। जिसके चलते वह कई अहम सीरीज नहीं खेले पाए थे। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज शामिल है। उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वापसी की। 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK