IND vs PAK, T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच महामुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दर्शक इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में इन चार खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली है। आइए जानते हैं कि इन चार खिलाड़ियों के बारे में...
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में लिया जाता है। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए कोहली एक अहम खिलाड़ी है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। कोहली ने 2009 से लेकर 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 108.97 की स्ट्राइक रेट से 1166 बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की है और अपनी वापसी के साथ ही उन्होंने बता दिया है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी। पंत ने 32 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उनसे उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ फिर एक बार ऐसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि पंत ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार का नाम उन खिलाड़ियों में लिया जाता है जो मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं। सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैच खेले हैं। इन चार मैचों में उन्होंने 123.91 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं। लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या ने 40 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी से सभी टीमों को ये संकेत दे दिए थे कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के इरादे से आए हैं। पांड्या ने 2016 से लेकर 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 293 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 87 रन है। इस दौरान उन्होंने 13 विकेट भी लिए हैं।