T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के आगाज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और एक जून को इकलौता वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया टी20 विश्व कप का खिताब भारत लेकर आएगी। भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार वह लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में ये जानना जरूरी हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। कोहली ने टी20 विश्व कप में अब तक खेले 27 मैच की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 103 चौके और 28 छक्के भी लगाए हैं। वह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। टी20 विश्व कप में उनका औसत 81.50 और स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है। कोहली ने टी20 विश्व कप भी 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी20 विश्व कप में अब तक बनाए 1141 रन में से 518 रन कोहली ने चेज करते हुए बनाए हैं। कोहली के नाम टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन, सबसे ज्यादा औसत, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। टी20 विश्व कप 2024 में कोहली अपने इन आंकड़ों को और बेहतर करना चाहेंगे।
टी20 विश्व कप 2022 में कोहली ने 6 मैचों में 296 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या कोहली इस बार भारत को खिताब दिला पाएंगे? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उनकी फॉर्म और अनुभव को देखते हुए फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक से 741 रन बनाए। आईपीएल 2024 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। कोहली ने दूसरी बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है। इतना ही नहीं वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप जीता है।