Team India New Captain : भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ये उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल था और अब वो आगे नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर समय नहीं होगा मेरे लिए इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेना का। मेरा सपना टी20 वर्ल्ड कप जीतने का था जो आज पूरा हो गया है। अब मैं संतुष्टि से टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकता हूं। रोहित के इस फैसले से हर कोई हर हैरान है। हालांकि, भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित के बाद भारतीय टीम का अगल कप्तान कौन होगा? टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए सक्षम हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम का अगल कप्तान किसे बनाया जा सकता है।
रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। पांड्या इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें कप्तानी का अनुभव भी प्राप्त है। पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया था और इस वजह से उन्हें ही भारत का अगल कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं वह आईपीएल में गुजरात और मुंबई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। पांड्या ने कप्तान के तौर पर आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। वो कई सालों से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। पंड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 77 पारियों में 26.64 की औसत से 1492 बनाए है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 89 पारियों में 25.49 की औसत 84 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा की जा सकती है। 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद ऐसा लग रहा था कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका है लेकिन फिट हो कर उन्होंने भारतीय टीम में शानदार वापसी की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने कई अहम पारियां खेली। वह विकेट के पीछे रहते हुए रहते हुए काफी अच्छी तरह से गेम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है। पंत ने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 74 मैच खेले हैं। उन्होंने 64 पारियों में 22.70 की औसत से 1158 रन बनाए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय टीम को कई बार ऐसे मौके पर विकेट दिलाए, जब टीम को सख्त जरूरत था। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 15 विकेट लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 70 मैच खेले हैं। 69 पारियों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं।