Lowest totals in T20 World Cup History : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच खेला गया। श्रीलंकाई कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर में महज 77 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे कम टोटल है? इसका जवाब है नहीं। श्रीलंका ने अपना सबसे कम टी20 इंटरनेशनल टोटल बनाया है लेकिन इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में इससे भी कम टोटल बना है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसी टीमों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम टोटल बनाया है।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम टोटल बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स टीम के नाम दर्ज है। साल 2014 में नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के खिलाफ 15.2 ओवर में 39 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 7.3 ओवर में 40 रन बनाकर जीत हासिल की थी। यह अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम टोटल स्कोर है।
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फिर एक बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला। श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था और सिर्फ 44 का स्कोर बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने 7.4 ओवर में 45 रन बनाकर जीत हासिल की थी। नीदरलैंड्स टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम टोटल करने वाली टीम बनी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 14वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और पूरी टीम 55 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते वेस्टइंडीज सिर्फ 55 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को बेहद ही आसानी से हासिल कर लिया।
2014 के टी20 वर्ल्ड कप में कई कम स्कोर वाले मैच देखने को मिले थे। न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने सभी विकेट खोकर 119 का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 15.3 ओवर में 60 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 17वां मैच अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीम के बीच शारजाह में खेला गया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/4 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पूरी टीम 10.2 ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई थी।