TMKOC News: यह खूबसूरत Actress बनने जा रही है पोपटलाल की दुल्हन, सामने आई तस्वीरें- देखें Photos

30 May, 2022
jagrantv.com TMKOC News: यह खूबसूरत Actress बनने जा रही है पोपटलाल की दुल्हन, सामने आई तस्वीरें- देखें Photos

Entertainment News: पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला बहुत ही फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta ka ooltah chashmah) में जल्द ही एक नए मेम्बर की एंट्री होने वाली है। सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह एंट्री अभी तक की सबसे ख़ास होने वाली है। दरअसल, हम जिसके बारे में बात कर रहे है, पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक से जुड़ी हुई है।

 

ये बनेगी दुल्हन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बात यह है कि जल्द ही पिछले 14 सालों से पोपटलाल की शादी का इंतजार करने वाले दर्शकों का अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि पोपटलाल की दुल्हन की तलाश खत्म हो गयी है। इस शो में अब जो पोपटलाल के साथ नजर आने वाली है, उनका नाम खुशबू पटेल है। जो अब पोपट लाल की दुल्हन बन सकती है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Khushbu Patel🧿 (@bee.khushbu)


कई बार मिला पोपट को धोखा 

पोपटलाल (श्याम पाठक) की शादी को लेकर दर्शकों के मन में सालों से यह सवाल बना हुआ है कि पोपटलाल की शादी कब होगी। हालांकि, जब-जब शो में कोई लड़की आई भी, तो कई बार पोपटलाल की शादी या तो होते-होते रह गई या फिर इस शो में लास्ट मूमेंट में कोई नया मोड़ लाकर हर बार पोपट की शादी बीच में ही रह गयी।


कौन है खुशबू पटेल ?

आपको बता दें कि खुशबू पटेल एक मॉडल और ऐक्ट्रेस हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। इसके साथ ही उनके इन्स्टाग्राम पर 21.2 K फॉलोअर्स भी हैं। ऐसे में जल्द ही उन्हें पोपटलाल की पत्नी के रूप में देखा जा सकता है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Khushbu Patel🧿 (@bee.khushbu)

 

दया बेन को लेकर बना हुआ सस्पेंस 

दूसरी ओर दया बेन का रोल अदा करने वाली दिशा वकानी की वापिसी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, हाल ही में मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो दया बेन को अब शो में वापस लेकर आएंगे। ऐसे में दर्शकों को जल्द ही इस शो से जुड़ा डबल धमाका देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी शो की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK