Uday Mahurkar Exclusive Interview: हिंदू मुसलिम कट्टरवाद से लेकर OTT पर अश्लील, उदय माहुरकर का खास इंटरव्यू | Jagran Manthan

13 Sep, 2023

Uday Mahurkar Exclusive Interview: जागरण मंथन के तीसरे एपिसोड में JagranTV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने उदय माहुरकर, Central Information Commissioner से कई मुद्दों पर बात की। उदय माहुरकर एक पत्रकार, इतिहासकार, राजनीतिक विश्लेषक और लेखक हैं। वह इंडिया टुडे समूह में उप संपादक भी रहे हैं। अक्टूबर 2020 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। माहुरकर ने सभी विषयों पर खुल कर अपनी राय रखी। चाहे वो सावरकर की सोच पर हो, हिन्दू - मुस्लिम कट्टरवाद या RTI से जुड़े टेक्निकल बदलाव। माहुरकर ने OTT पर भी मुखर हो कर अपनी बात रखी। 

 

OTT का युवाओं पर बुरा असर

उदय माहुरकर ने खास बातचीत में बताया कि कैसे OTT युवाओं पर बुरा असर डाल रहा है। और भी कई सारी बातों पर उदय माहुरकर ने खुलकर अपने विचार रखे। आप भी जरूर देखिए उदय माहुरकर का ये खास इंटरव्यू केवल जागरण पर। जागरण मंथन का तीसरा एपिसोड।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK