UP Election 2022: कासगंज की जनता किसे चुनेगी इसबार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले और एटा विधानसभा में आने वाली कासगंज विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने मौजूदा विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। वही सपा ने पूर्व विधायक मानपाल सिंह को टिकट दिया है। कासगंज में 20 फरबरी यानी तीसरे चरण में मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
कासगंज मतदाता समीकरण:
कुल मतदाता 363497
पुरुष मतदाता 193691
महिला मतदाता 169797
अन्य मतदाता 09
कासगंज विधानसभा सीट पर 25 फीसदी लोधी राजपूत, 12 फीसदी मुस्लिम, 12 फीसदी ठाकुर, 10 फीसदी ब्राह्मण, 8 फीसदी शाक्य, 8 फीसदी जाटव आदि मतदाता शामिल हैं।
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मानपाल सिंह ने 48535 वोट प्राप्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के हसरत उल्ला शेरवानी को 10179 वोटों से हराया था. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेन्द्र सिंह राजपूत ने 101908 वोट प्राप्त करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के हसरत उल्ला शेरवानी पर 52030 वोटों से शानदार जीत दर्ज की थी.
कासगंज सीट पर सर्वाधिक 6 बार बीजेपी विधायक नेतराम सिंह वर्मा रहे. उसके बाद दूसरे नम्बर पर इस क्षेत्र के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक मानपाल सिंह आते हैं।
कासगंज की जनता का मूड:
विकास कार्यों को लेकर यहाँ की जनता खुश नजर आती है
लेकिन कुछ लोग इस बात को नकारते भी हैं। 2022 में यहाँ के लोग एक ऐसे विधायक और सरकार चाहते हैं जो सब को साथ मे लेकर चले और विकास कार्य सभी के लिए हो।