Prayagraj Flats: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार के आगमन के बाद से ही अवैध निर्माण और गुंडों पर नकेल कसने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पिछले कई सालों में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई भू माफियाओं को अब डराने लगी है। इस बीच जिस स्थान पर कभी माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था। योगी सरकार ने उस जमीन को कब्जे से मुक्त कराते हुए उस पर बनाए गए 76 लाभार्थियों को दी।
जब इन गरीब परिवारों को इन फ्लैट्स की चाबी सौंपी गई, तो अपने सपनों का घर मिलते ही कई महिलाएं भावुक हो गई। सीएम योगी से फ्लैट मिलने पर कई महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार का आभार व्यक्त किया।
इन लाभार्थियों में से एक जाहिदा फातिमा नाम की मुस्लिम महिला को जब फ्लैट की चाबी मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जाहिदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो, हम 30 सालों से किराये के मकान में रह रहे हैं। दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मेरी मां का सपना पूरा हुआ है, आज वो इस दुनिया में नहीं है।
जाहिदा ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए आगे कहा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं कि मुझे योगी जी ने क्या दे दिया है। जब डूबते हुए इंसान को सहारा नहीं मिलता है योगी ने आज वो सहारा दे दिया है। हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है।"