यूपीपीसीएस परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिनी जाती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एक संवैधानिक निकाय है जो राज्य सरकार के लिए उच्चतर अधिकारियों की भर्ती के लिए हर साल पीसीएस परीक्षा आयोजित करता है। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार यूपी राज्य सेवाओं में भर्ती के लिए उपस्थित हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 5.95 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में होगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे। वहीं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC Guidelines ) की ओर से भी दिशा-निर्देश तय किए हैं, जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर उम्मीदवारों (UPSC Candidates) को करना होगा। UPPSC PCS Preliminary Exam 2020 के लिए समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और पेपर दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक है। कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि पेपर 1 कॉन्शेप्चुअल' 'ज्यादा था न कि 'फैक्चुअल'। इनके अनुसार यूपीएससी की हमेशा से ही 'अनप्रेडिक्टेबल' रहा है। पहली पाली की परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ पूरी हो गई। आइए जानते हैं कि परीक्षा केंद्रों में तैयारी के बारे में उम्मीदवारों का क्या कहना है। यूपी के Moradabad परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र से जानें इंतजामों पर कहा कि कोरोना वजह से असर तो पड़ा है लेकिन थीक है। सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं। वहीं दूसरे छात्रा का कहना था कि, कोरोनावायरस जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में सरकार का UPPSC PCS Preliminary Exam 2020 आयोजित करने का फैसला सही है। आपको बता दें कि UPPSC PCS Preliminary Exam 2020 आज हो रही है। अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जोकि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को उनके सेंटर के बारे में जानकारी देंगे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...