Azam Khan Viral Video : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पाकिस्तान पहले ही मैच में अमेरिका से हार गई। फिर उसे भारत के खिलाफ हार मिली। टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। फैंस पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप के निराशाजनक प्रदर्शन की काफी आलोचना कर रहे हैं। खास तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। इस मैच में वह पहली गेंद पर आउट हो गए। फिर भारत के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह न्यूयॉर्क के स्ट्रीट फूड कॉर्नर पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Aag lagi basti main, Azam apni masti mein! pic.twitter.com/zkWqO4nwmI
— Usman Jamil (@thtpakistaniguy) June 10, 2024
25 साल के आजम खान का वजन करीब 110 किलो है। वह अक्सर अपने वजन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। भारत से पाकिस्तान की हार के तुरंत बाद आजम खान का न्यूयॉर्क में स्ट्रीट फूड खाते हुए एक वीडियो सामने आया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो मैच के बाद का है या नहीं, लेकिन विकेटकीपर इस दौरान अपने खाने का आनंद ले रहे थे, बावजूद इसके कि उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं। वीडियो में वह एक फास्ट फूट स्टॉल पर बर्गर खाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आजम खान को इस समय कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अमेरिका के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी आजम खान चर्चा में आए थे। मैच में पहली गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय चिढ़ाने पर वह फैंस से ही भिड़ गए थे। दरअसल, मैच में एक फैन पोस्टर लेकर आया था, उस पर लिखा था- आजम कान्ट स्टॉप इटिंग। इसी को देखकर आजम फैन से भिड़ गए थे। अब बर्गर खाते हुए वीडियो वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।