Virat Kohli Retires T20 Cricket : टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मैच के बाद कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया फाइनल मैच उनके टी20 करियर का आखिरी मैच है और ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है।
पूरे टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला शांत रहा। लेकिन टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली और टीम को 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ दे मैच का खिताब लेते हुए कोहली ने संन्यास लेने का ऐलान किया।
Player of The Match - Virat Kohli
— Sanskari (@sanskari_SM0) June 29, 2024
Last T20 Game For king kohli...Greatest Player to Play t20 Game😭#ViratKohli #T20WorldCup2024
pic.twitter.com/cF5pAAplkw
कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच खिताब लेने के बाद कहा, "ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। ये खिताबी वो चीज है जो हम हासिल करना चाहते थे। आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और फिर ऐसा हो जाता है। भगवान महान है। ये मेरा भारत के लिए खेला गया आखिरी टी20 मैच है। हम विश्व कप जीतना चाहते थे, ये सभी को पता था। ये ऐसी चीज नहीं है कि अगर हम हार जाते तो मैं संन्यास का फैसला नहीं करता। ये अगली पीढ़ी के आने के समय है। ये काफी लंबा इंतजार था, हम आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा,"आप रोहित को देखते हैं जिन्होंने नौ टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। ये मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था। रोहित इसके हकदार थे। भावनाओं पर काबू करना मुश्किल है।"
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टी20 मैच 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। कोहली ने भारत के लिए कुल 125 मैच खेले हैं। उन्होंने 69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए।