WI vs PNG Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 जून को वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों केबीच यह मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। पीएनजी की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पीएनजी ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 14 जीते हैं। जबकि वेस्टइंडीज टीम ने इस मेगा इवेंट से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी। आईए जानते हैं कि इस मुकाबले मे आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन टीम बना सकते हैं।
गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम टी20 फॉर्मेट में कम स्कोर वाले मैदान के लिए जाना जाता है। यहां की पिच पर गेंदबाजों को फायदा होता है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट धीमी होती जाती है। स्पिनर्स को इस पिच पर फायदा मिलता है, जिसके चलते स्पिवर्स बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।
विकेटकीपरः जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन(कप्तान), शाई होप
बल्लेबाजः ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्डवेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर/शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोइते, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ/अकील होसेन
पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, सेसा बाउ, असद वाला, लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वेरे, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा, एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।