WPL 2025 Auction : ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, ये रहा सभी टीमों का फुल स्क्वाड

16 Dec, 2024
X WPL 2025 Auction : ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, ये रहा सभी टीमों का फुल स्क्वाड

WPL Auction 2025 : वीमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 15 दिसंबर को किया गया था। इस मिनी ऑक्शन में कुल 124 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें से सिर्फ 19 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2025 की नीलामी में खिलाड़ियों पर अरबों रुपये खर्च किए गए थे, जहां कई खिलाड़ियों को 10 से 15 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कीमत पर खरीदा गया था। वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए किए गए ऑक्शन में सभी 19 खिलाड़ियों को मिलाकर केवल 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इस नीलामी में भारत की सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस मिनी ऑक्शन के बाद सभी पांच टीमों ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है।

WPL 2025 ऑक्शन की 4 सबसे महंगी खिलाड़ी 

  • सिमरन शेख - 1.90 करोड़ रुपए - गुजरात जायंट्स
  • डिएंड्रा डॉटिन - 1.70 करोड़ रुपए - गुजरात जायंट्स
  • जी कमलिनी - 1.60 करोड़ रुपए - मुंबई इंडियंस
  • प्रेमा रावत - 1.20 करोड़ रुपए - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

गुजरात की टीम ने किया सबसे अधिक पैसा खर्च

गुजरात की टीम ने इस ऑक्शन में सबसे अधिक 4 करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि यूपी वॉरियर्स ने सबसे कम 50 लाख रुपए खर्च किए। गुजरात ने इस बार के ऑक्शन में दो सबसे महंगे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करवाया। गुजरात ने सिमरन शेख को 1.90 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल करवाया। इसके साथ ही सिमरन इस ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। गुजरात ने सिमरन के साथ-साथ ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन पर भी दांव लगाया। डॉटिन को गुजरात ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा। 

जी कमलिनी पर हुई पैसों की बारिश 

वीमेंस अंडर 19 में जी कमलिनी के लिए खेल चुकी हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल करवाया है। गौरतलब है कि कमलिनी का बेस प्राइस केवल 10 लाख रुपये था। 

मिनी ऑक्शन के सभी टीमें कुछ इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड: स्मृति मंधाना (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार।

गुजरात जायटंस् स्क्वॉड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवेर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, सयाली सतघरे, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली।

यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, आरुषि गोयल, अलाना किंग।

मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस। सजना, कीर्तन, नादीन डी क्लर्क, जी। कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, एन चरानी, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK