MI vs DC Final : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम तीसरी बार डब्लूपीएल के फाइनल में पहुंची है जबकि मुंबई अपना दूसरा फाइनल खेलेगी। खिताबी मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग कैसी हो सकती है और इस मैच को आप कहां लाइव देख सकते हैं।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में नोरा फतेही का डांस परफॉर्मेंस दर्शकों का मनोरंजन करेगा। महिला प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि नोरा फतेही फाइनल मैच की क्लोजिंग सेरेमनी में एक यादगार परफॉर्मेंस देंगी। नोरा फतेही के डांस मूव्स देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। WPL के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नोरा फतेही ऐसा परफॉर्मेंस देंगी जिसे दर्शक भुला नहीं पाएंगे।
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। डब्ल्यूपीएल 2025 में यहां खेले गए तीनों मैचों में औसत स्कोर 197 रहा है। खास बात यह है कि तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है। इससे पता चलता है कि ब्रेबोर्न में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
टीवी पर लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर
दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, टिटास साधु, मिन्नू मणि
मुंबई इंडियंस : हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशक