Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात की। चंद्रशेखर आजाद ने बताया, ‘‘मुझे उन्हें लेकर दुख और तकलीफ भी बहुत होती है। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। मैं उन्हें ये बताने आया हूं कि सड़क से लेकर संसद तक हम उनकी लड़ाई को लड़ेंगे और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। मैं हमेशा ही उनके साथ रहूंगा। उन्होंने कहा कि वो पारिवारिक रिश्ते में मेरे बड़े भईया हैं।’’