MS Dhoni On Wedding Card : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस दुनियाभर में है और समय के साथ माही के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में धोनी ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अपनी टीम चेन्नई को पांचवी बार चैंपियन बनाया है। इसी बीच धोनी के एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर उनकी एक फोटो प्रिंट करवाई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। धोनी के इस फैन ने अपनी जगह कार्ड पर थाला की फोटो लगवा दी।
CSK #yellove 💛 fever isn't over yet⁉️
A fan boy of @msdhoni from #chhattisgarh printed Dhoni face, #Jersey no 7 on his wedding card and invite to the #ChennaiSuperKings captain❤🔥
#MSDhoni𓃵 #thala #Dhoni pic.twitter.com/dZmAqFvI14
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि एक फैन ने अपने वेडिंग कार्ड पर माही की जर्सी नंबर और उनका नाम प्रिंट करवाया गया है। छत्तीसगढ़ के एक रहने वाले इस फैन का नाम दीपक है, वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपक को क्रिकेट बहुत पंसद है और वो माही को अपना गुरू मानते हैं। मीडिया रिपोटस के अनुसार, दीपक अपने गांव की क्रिकेट टीम के कप्तान है। इतना ही नहीं गांव में कुछ लोग उन्हें धोनी के नाम से ही बुलाते हैं।
अब जब दीपक की शादी हो रही है तो उन्होंने अपनी शादी का कार्ड धोनी को भी भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने कार्ड पर थाला नाम भी प्रिंट भी करवाया है। सोशल मीडिया पर इस फैन का कार्ड छाया हुआ है और खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड पर अबतक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।