IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच का अंत काफी रोमांचक तरीके से हुआ। चेन्नई की टीम ने आखिरी 2 गेंदों में जीत के लिए जरूरी 10 रनों को बनाते हुए 5वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी को जीतने का बाद चेन्नई टीम मैनेजमेंट 30 मई को चेन्नई के त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में आईपीएल ट्रॉफी के साथ पहुंची। यहां पर रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की गई। हालांकि, इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था।
Never saw any team visiting temple after winning the IPL trophy If you have blessings of god then you will definitely win every trophy 🙏🏻#ChennaiSuperKings 🦁💛pic.twitter.com/0iq7Obgdi6
ऐसा पहली बार नहीं है, जब आईपीएल जीतने के बाद ट्रॉफी को मंदिर ले जाया गया हो, चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट की परम्परा का यह अहम हिस्सा है। इससे पहले टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन मंदिर पहुंचकर भगवान तिरुपति का शुक्रिया कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की विशेष पूजा की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। एन. श्रीनिवासन ने चेन्नई की इस जीत को ‘चमत्कार’ बताया है। उन्होंने कहा कि धोनी की धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है।
आपको बता दें कि चेन्नई की टीम ने गुजरात को फाइनल में हराकर अपना पांचवा आईपीएल खिताब जीता। ऐसा माना जा रहा था कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, लेकिन धोनी ने इस अफवाह पर विराम लगा दिया है। धोनी ने मैच के बाद कहा, “अभी जो माहौल बना है, मेरे लिए आसान है कि मैं थैंक बोलूं और रिटायर हो जाऊं लेकिन मुश्किल है कि अगले 9 महीने अगले सीजन की तैयारी करूं। जिस तरह मुझे इस सीजन फैंस का प्यार मिला है, चाहे किसी भी स्टेडियम में वो अतुलनीय है। मैं अगले सीजन में खेलकर अपने फैंस को गिफ्ट दूंगा।