IPL 2023 Viral Video : आईपीएल 2023 का 51वां मैच रविवार (7 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये मैच बेहद ही खास था क्योंकि ऐसा पहली बार था जब दो सगे भाई कप्तान के तौर पर आमने-सामने थे। हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं तो क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गुजरात टीम ने 56 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जब क्रुणाल ने अपने छोटे भाई हार्दिक का दिल तोड़ा, लेकिन हार्दिक इस दौरान मुस्कुराते हुए नजर आए।
Hardik Pandya gets dismissed after Krunal Pandya takes his catch. pic.twitter.com/QQ91lJMsm3
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) May 7, 2023
इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिलचस्प बात ये रही कि हार्दिक का कैच उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने लपका। आवेश खान ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आवेश ने फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर पटकी जिसे हार्दिक ने ड्राइव तो किया लेकिन एक्सट्रा कवर पर खड़े क्रुणाल पांड्या ने उनका कैच लपक लिया। आउट होने के बाद हार्दिक हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
क्रुणाल के लिए ये कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस शॉट में काफी ताकत थी और यही वजह है कि कैच लपकने के बाद क्रुणाल अपने हाथ को झटकते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर क्रुणाल के इस शानदार कैच की जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।