IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में अपना पांचवां खिताब भी जीता। इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। जिसकी वजह हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम की तरफ से भी जबरदस्त गेम खेलना रहा। गुजरात की टीम ने इस मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए फाइनल मुकाबले को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया था। हालांकि, आखिरी गेंद पर सीएसके ही जीतने में सफल रही।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने अपनी पारी की 3 ही गेंद खेली।
जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक चली बारिश की वजह से मैच काफी देर तक रूका रहा और बारिश के चलते समय बीतने के कारणदूसरी पारी में ओवर की कटौती की गई। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला। चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर लिया और 5 विकेट शेष रहते यह खिताब भी अपने नाम कर लिया।
सीएसके की इस जीत के हीरे रहे रवींद्र जडेजा। जिन्होंने 6 गेंद में 15 रन की पारी खेलकर यह मैच सीएसके की झोली में डाल दिया। दरअसल, सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। ऐसे में गुजरात टाइटंस ने यह निर्णायक ओवर अपनी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहित शर्मा के हाथों में दिया। मोहित ने इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए। ऐसे में एकबार फिर यह मैच गुजरात की तरफ मुड़ गया।
उस समय सीएसके का स्कोर 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन था। मोहित की यॉर्कर गेंदों को देखकर लग रहा था कि यह मैच उनकी मुट्ठी से निकल चुका है।चेन्नई को जीत के लिए अभी भी आखिरी 2 गेंद में 10 रन बनाने थे। ऐसे में क्रीज पर खड़े रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर पहले छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मोहित ने इस मैच में कुल 3 विकेट लिए। उन्होंने रहाणे, एमएस धोनी और रायडू को अपना शिकार बनाया। ऐसे में मोहित की आखिरी दो गेंदों पर जडेजा के शॉट्स ने बता दिया कि उन्हे सर जडेजा क्यों कहा जाता है।
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
जडेजा के इस मैच जिताऊ चौके के बाद सीएसके फैंस और खिलाड़ी झूमते हुए नजर आएं। वहीं, इस जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जडेजा को गले लगा लिया। इससे पहले स्टैंड में बैठीं रिवाबा ने मैच खत्म होते ही अपनी साथियों को गले से लगाया और इस दौरान वे बेहद खुश भी दिखी।
इसके बाद जब वे मैदान पर आई, तो सबसे पहले तो उन्होंने अपने पति को मुस्कुराते हुए देखा और फिर उन्हें गले से लगा लिया। यह दृश्य जब कैमरे की निगाह में आया, तो फैंस भी इमोशनल हो गए। जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर की उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक है। उन्होंने पिछले साल ही इस सीट से चुनाव जीता था।
CSK 💛 ko champion 🏆 banane wale Sir ravindra jadeja with his wife #IPL2023Finals #RavindraJadeja pic.twitter.com/MPVgaAPh5c
— Keshav Nagar (@keshavnagarncc) May 29, 2023
#IPL2023Finals #CSKvsGT
— Jay Patel (@VotesToCongress) May 29, 2023
1️⃣ The love story of #MSDhoni & Deepak Chahar 😂
2️⃣ And the reaction of #Jadeja wife 💞 Rivaba is very heart touching 😍🏏 pic.twitter.com/n2MZ1zsZDf