Ghosi ByPoll Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव में भीजेपी की हार के हुई है। यहां समाजवादी पार्टी ने बाज़ी मार ली है। घोसी विधानसभा चुनावों को काफी अहम् माना जा रहा है। बीजेपी की इस हार के बाद उनके नेताओं ने प्रतिक्रिया आने लगी है। प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा, ‘‘घोसी उपचुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर लड़ा जाता है। वहां के 40 गांव में हमारे मतदाता थे। हमने 80 प्रतिशत से अधिक मतदान प्राप्त किया है, तीन अन्य गांव में भाजपा के एक नेता की गलत बयानबाजी का गलत असर हुआ है। हम भजापा आलाकमान से इसकी शिकायत करेंगें।’’
बीजेपी की हार के बाद क्या बोले संजय निषाद
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा, ‘‘घोसी उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए दारा सिंह खुद जिम्मेदार हैं। यह उपचुनाव था और कोई भी उपचुनाव प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के नाम पर नहीं, बल्कि खुद प्रत्याशी के चेहरे पर होता है। घोसी में 43 गांवों में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी हमारी थी, हमने 40 गांव में जीत दर्ज कराई है और 80 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले हैं, बाकी तीन गांव में हम हारे हैं वह भी अपने ही पार्टी के नेता की वजह से। जो हमारे समाज के बीच में जाकर हमारी ही बुराई कर रहे थे।’’