Ghosi Bypoll Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भी नेता ओ.पी. राजभर के बड़बोले बोल खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। चुनाव से पहले भी ओ.पी राजभर कई तरह की बाते बोलते देखे गए थे लेकिन चुनावों के नतीजे आते ही उनकी सारी बाते फुस नजर आ गईं। चुनाव से करीब 2 महीने पहले ही सपा से अलग होकर NDA गठबंधन में शामिल हुए ओ.पी राजभर के आने से कयास लगाए जा रहे थे कि BJP को मजबूती मिलेगी। लेकिन चुनाव में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। उनके साथ साथ सपा से विधायक रहे दारा सिंह चौहान भी अपनी विधायकी छोड़कर BJP में शामिल हुए। लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा।
घोसी उपचुनाव में BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार के बाद सबसे ज्यादा ओ.पी. राजभर को घेरा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए और सपा दफ्तर के बाहर होर्डिंग लगाकर ओपी राजभर को इस हार का दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं अब इन सब पर सुभासपा चीफ ओ.पी. राजभर की प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि वो और दारा सिंह योगी सरकार में मंत्री जरूर बनेंगे।