Ghosi By Election Results 2023 : घोसी उपचुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया है। इस जीत का असली किंग मेकर शिवपाल यादव को बताया जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी वापसी के बाद से समाजवादी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है। पहले सपा ने मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जीता और अब अब घोसी उपचुनाव को जीत लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद शिवपाल यादव का पार्टी में कद और बढ़ सकता है।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने घोसी उपचुनाव में साबित कर दिया है कि उनके मैनेजमेंट में दम है और वो पार्टी को आगे ले जा सकते हैं। अखिलेश यादव भी उन पर भरोसा करते हैं और यही वजह है कि घोसी उपचुनाव की तैयारी शिवपाल यादव के कंधों पर सौंपी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…