Ghosi Bypoll Results : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी दल और सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन इस बार ये सीट सपा ने जीत ली। बीजेपी के दारा सिंह चौहान के जबरदस्त चुनाव प्रचार के बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 2022 विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान सपा के टिकट से 22000 से अधिक मतों से चुनाव जीता था लेकिन कुछ समय बाद ही वो सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और इसके बाद बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में उतार दिया और अब नतीजें सबके सामने हैं।
अचानक बीजेपी में शामिल होकर उन्हें टिकट मिल जाना ये बात बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी रास नहीं आई। चुनाव लड़ने पर मतदाताओं से इतर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता भी अंदर खाने नाराज दिखाई दिए। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, घोसी में 'बाहरी बनाम घरेलू' का मुद्दा भी काफी अहम बन गया और लोगों को यह भी कहना है कि दारा सिंह की 'आया राम, गया राम' की पॉलिटिक्स भी इस हार की जिम्मेदार है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…