Guntur Kaaram Release Date : साउथ के जाने-माने एक्टर महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म से जुड़े कई नए अपडेट सामने आ रहे हैं। जब से फिल्म का ऐलान हुआ है तब से यह विवादों में घिरी हुई है। हालांकि, अब अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। कुछ दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि पीएस विनोद ने फिल्म से जुड़े मदभेदों के कारण फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद पूजा हेगड़े ने भी फिल्म के शेड्यूल में हो रही देरी के चलते फिल्म से किनारा कर लिया था।
अब ‘गुंटूर कारम’ फिल्म को लेकर अभिनेता महेश बाबू ने एक इंटरव्यू के दौरान रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया। हाल ही में जब महेश बाबू से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर ‘गुंटूर कारम’ फिल्म में देरी क्यों हो रही है। महेश बाबू ने इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म 2024 के संक्रांति उत्सव के दौरान रिलीज की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों निर्माताओं ने घोषणा की थी कि गुंटूर करम का प्रीमियर 13 जनवरी को संक्रांति के उपलक्ष में किया जाएगा। इस फिल्म की घोषणा महेश बाबू ने 31 मई को अपने पिता कृष्ण की जयंती के अवसर पर की थी और तभी से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि महेश बाबू पिछले काफी समय से निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने ‘अथाडू’ और ‘खलेजा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में श्रीलीला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
HanuMan OTT Release Date : 'हनुमान' फिल्म ने की 300 करोड़ से ज्यादा ...
South Movies: 'गुंटूर कारम' से लेकर 'कैप्टन मिलर' तक, एक साथ रिलीज हुई ...
Guntur Kaaram Trailer : महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का धमाकेदार ट्रेलर ...
South Movie Biggest Clash 2024 : 'हनु-मैन' फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, ...