Guntur Kaaram Trailer : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर खूब सुखिर्यों मे है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में महेश बाबू का डैशिंग अवतार और धांसू एनर्जी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। महेश बाबू फिर एक बार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का इंतजार काफी लम्बे समय से था। दरअसल, महेश बाबू आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2022 दिखे थे। 'सरकारू वारी पट्टा' फिल्म के बाद से महेश बाबू की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। साल 2023 में एक्टर की कोई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई। ऐसे में फैंस ‘गुंटूर कारम’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
एक्शनपैक फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू का एक्शन अवतार और उनका शानदार लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म में महेश बाबू रमण रेड्डी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी मां का किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया है। ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि राम्या कृष्णन एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो अपेन सबसे बड़े बेटे, रमण को छोड़ चुकी हैं। इससे ये बात तो साफ हो गई है कि आपको इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है। फिल्म में महेश बाबू और श्रीलीला की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुंटूर कारम' में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का म्यूजिक एस थमन ने तैयार किया है। बता दें कि 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी दिन साउथ के ही सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।