MI vs SRH Playing XI, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी मंगलवार को 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने इस सीजन में अबतक कुल 4-4 मुकाबले खेले है। इन खेले गए मुकाबलों में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन एक जैसा रहा है। जिसकी वजह यह यही है कि इन मैचों में से 2 मैचों में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की, तो दो मुकाबलों में दोनों ही टीमों को हार का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमे 4-4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर बनी हुई है।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस में कप्तान के अलावा इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है। वही दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी जैसे धाकड़ खिलाड़ी है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक बड़ा स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 10 मुकाबले मुंबई इंडियंस की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि एसआरएच की टीम की झोली में भी 9 जीत आईं है। ऐसे में दोनों टीमों का रिकार्ड एक-दूसरे के खिलाफ लगभग बराबरी का रहा है।
दिन और समय-सोमवार, 18 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ.