CSK vs RR Playing XI: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी बुधवार को 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीम का अबतक का सफर काफी अच्छा रहा है।
जहां एकतरफ एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके अपने तीन मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स इतने ही मैचों में दो मैचों में हासिल करके दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बिहक एक कड़ा और रोमांचक मैच देखने को मिलने की संभावना है।
आईपीएल के इतिहास में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR Head to Head Record) दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इन कुल मुकाबलों में से 15 मैच सीएसके की टीम जीतने में कामयाब रही हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुल 11 मैचों में जीत दर्ज की है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सीएसके का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले काफी भारी रहा है।
दिन और समय- बुधवार, 12 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- एमए चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, सिसंडा मगाला
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन