IPL 2023, CSK vs DC Playing 11 : आईपीएल 2023 का 55वां मैच आज यानी 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर है, तो वहीं दिल्ली की टीम को डेविड वॉर्नर संभालते हुए नजर आने वाले हैं। दिल्ली के लिए ये जीत काफी अहम है लेकिन सीएसके को उसके घर में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। लेकिन ये बात तो तय है कि दोनों टीम के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
आपको बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है। चेन्नई की टीम अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ जीत कर आ रही है। वहीं, दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराया था। ऐसे में दोनों टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। आईए जानते हैं दोनों टीम की इस मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मैच डिटेल्स
Match : चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स
Date & Time : 10 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
Live streaming : जियो सिनेमा
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।