IPL 2023, CSK Vs LSG : आईपीएल के 16वें सीजन के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होगी। चेन्नई तीन साल बाद घरेलू मैदान चेपॉक पर वापसी कर रही है। ऐसे में येलो आर्मी के सामने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की अग्नि परीक्षा होगी। वहीं, सीएसके को इस सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
चार बार की चैंपियन टीम के कप्तान धोनी फिलहाल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। धोनी के घुटने में चोट लगने के बाद से अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शुक्रवार के मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे। सीएसके के धिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “वह बिल्कुल ठीक है। कोई चिंता नहीं है। एमएस घुटने की चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और कोई कारण नहीं है कि उन्हें लखनऊ के खिलाफ शुरुआत नहीं करनी चाहिए। धोनी और पूरी टीम चेपॉक में खेलने के लिए उत्साहित है।”
दिन और समय- सोमवार, 3 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
चेन्नई सुपर किंग्स-डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, दीपक चाहर, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (c), मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (wk), क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स।