CSK VS MI, IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज यानी 6 मई को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से करते है। चेन्नई का पिछला मैच लखनऊ टीम के खिलाफ था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, मुंबई की टीम ने अपने पिछले मैच में पंजाब को हराया था। इसके साथ हीमुंबई ने इस टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल की।
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो मुंबई की टीम चेन्नई पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 21 मुकाबले मुंबई की टीम ने जीते हैं और 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। आपको बता दें कि अब तक हुए 15 आईपीएल सीजन में 5 बार मुंबई और 4 बार चेन्नई ने टाइटल जीते है। ऐसे में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो मुकाबला काफी रोमांचक हो जाता है।
Match : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स
Date & Time : 6 मई और शाम 3.30 बजे
Venue : चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
Live streaming : जियो सिनेमा
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, कॉनवे, रहाणे, दूबे, अंबाती रायडू, जडेजा, एमएस धोनी, तीक्षाना, चाहर, देशपांडे, पथिराना।
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान