CSK vs PBKS Match : आईपीएल 2023 में आज यानी 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में एमएस धोनी और शिखर धवन एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस सीजन में दोनों टीम एक ही बार आमना-सामना करेंगी। ऐसे में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आईए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
एमएस धोनी की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। वहीं, शिखर धवन की पंजाब किंग्स भी अपना पिछला मैच हार कर आ रही है, ऐसे में दोनों टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने वाली है। अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। क्योंकि टीम ने अपने 8 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब ने 8 मैचों में 4 में जीत और 4 में हार का सामना किया है।
Match : चेन्नई सुपर किंग्स VS पंजाब किंग्स
Date & Time : 30 अप्रैल शनिवार, 3.30 बजे
Venue : एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चिन्नई
Live Streaming : स्टार स्पोर्ट्स चैनल, जियो सिनेमा एप
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मथीशा पथिरा, तुषार देशपांडे, महीश थीकसाना, आकाश सिंह।
पंजाब किंग्स़- अथर्व तायडे, शिखर धवन, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह।