IPL 2023, DC Vs KKR : आईपीएल के 16वें सीजन का आज 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन में अबतक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में दिल्ली टीम के सामने आज काफी दबाव होगा।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 16 मुकाबले कोलकाता की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम की झोली में भी 13 जीत आईं है।
दिन और समय- गुरुवार, 20 अप्रैल और दोपहर 7.30 बजे
वेन्यू- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स – नारायण जगादीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती