IPL 2023, DC vs RCB Playing 11 : आईपीएल में आज यानी 6 मई को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। जहां बैंगलोर की टीम के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ में एंट्री के करीब पहुंचने के लिहाज अहम है तो वहीं दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में आज के मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेला जा चुके हैं। इसमें 18 मैच बैंगलोर और 10 मैच दिल्ली ने जीते है। एक मैच बेनतीजा रहा है। आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी, ऐसे में अब दिल्ली की टीम अपने घर में हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आईए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
Match : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Date & Time : 6 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
Live streaming : जियो सिनेमा
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोसो, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल।