IPL 2023, DC vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होगी। जहां एकतरफ गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांडया संभाल रहे है, तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वार्नर के हाथों में है। दोनों ही टीम खिलाड़ियों और प्रदर्शन के नजरिए से काफी मजबूर नजर आती है। हालांकि, गुजरात की स्थिति दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले ज्यादा अच्छी रही है। दूसरी ओर आज का यह मैच दिल्ली की टीम के लिए काफी खास रहने वाला है। जिसकी वजह यह है कि दिल्ली में तीन साल बाद पहली बार आईपीएल मैच खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड ( DC vs GT Head to Head Records) की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए अबतक मुकाबले का इतिहास कोई ज्यादा लंबा नहीं है। जिसकी वजह यह है कि इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही बार भिंडत हुई है। जिनमे गुजरात की टीम ने दिल्ली पर जीत दर्ज की है।
दिन और समय- मंगलवार, 4 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, राइली रूसो , सरफराज खान (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चेतन सकारिया, यश ढुल, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयंत यादव, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ