GT vs LSG, IPL 2023 : आज के मैच में पांड्या ब्रदर्स होंगे आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा रहा ज्यादा भारी

07 May, 2023
GT vs LSG, IPL 2023 : आज के मैच में पांड्या ब्रदर्स होंगे आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा रहा ज्यादा भारी

GT vs LSG, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 7 मई को दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच इस सीजन का 51वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। 

दोनों टीमों का अबतक का सफर

गुजरात टाइटंस की टीम ने अबतक आईपीएल में बाकी टीमों की तुलना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम अबतक खेले गए अपने 10 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम इतने ही मैचों में 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) ; हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। जिसकी वजह यह है कि गुजरात की टीम इन तीनों ही मुकाबलों को जीतने में सफल रही। जबकि में एक भी जीत नहीं आ सकी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK